नई दिल्ली – भारत में प्रभावशाली नवाचार को बप्रोत्साहित करने वाले अग्रणी मॅरिको इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा इंडियन इनोवेशन आइकॉन्स 2025 इस 10 वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह मंच उन नवाचारों को पहचान दिलाने का कार्य करता है जो वर्तमान में सुर्खियों में नहीं हैं, लेकिन भविष्य में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं। 6 मार्च 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में 1000 से अधिक दिग्गज व्यक्ति, उद्यमी, निवेशक और समाज में बदलाव लाने वाले व्यक्ति शामिल होंगे।पिछले दो दशकों से, इंडियन इनोवेशन आइकॉन्स मंच ने कई नवाचारों को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने पिछले 9 संस्करणों में इस मंच ने 65 से अधिक नवाचारों को वैश्विक पहचान दिलाई और सामाजिक, पर्यावरणीय एवं आर्थिक क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव डाला।इस वर्ष, 10 वें ऐतिहासिक संस्करण में दूरसंचार, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, जल प्रबंधन, विनिर्माण, सहायक प्रौद्योगिकी और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से 7 उत्कृष्ट नवाचारों को सम्मानित किया जाएगा। 1000 से अधिक प्रविष्टियों में से चयनित इन 7 नवाचारों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मॅरिको इनोवेशन फाउंडेशन के संस्थापक हर्ष मारीवाला ने कहा, भारत की नवाचार की गति अद्वितीय रूप से विकसित हो रही है, जहां उद्यमी और समाज में बदलाव लाने वाले लोग ऐसे समाधान विकसित कर रहे हैं जो स्थानीय और वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाल सकते हैं। मॅरिको इनोवेशन फाउंडेशन के बोर्ड के मानद अध्यक्ष अमित चंद्रा ने कहा, यह संस्करण हर दो साल में आयोजित किया जाता है और उभरते हुए नवप्रवर्तकों को पहचान दिलाने का प्रमुख मंच बन चुका है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में नवाचार के प्रति उत्साह और उम्मीदें बढ़ती हैं, क्योंकि वे प्रत्यक्ष रूप से नवाचारों के प्रभाव और उनके दृष्टिकोण को देख सकते हैं। इस नए स्वरुप के साथ हम इन क्रांतिकारी विचारों की वृद्धि को गति देने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहे है।

Leave a Reply