दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 23 और 24 सितंबर को देश के सबसे बड़े “एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड” प्रोग्राम का आयोजन किया गया। देश के फेमस मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा की अगुवाई में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में देशभर से आए हजारों एंटरप्रेन्योर्स ने लाइव हिस्सा लिया और देश के जाने माने बिजनेस सिलेब्रिटीज से बिजनेस के गुर सीखे।पहले दिन देश के कुछ जाने माने सिलेब्रिटीज और बिजनेस पर्सनालिटीज हिस्सा इस कार्यक्रम का बने। कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल, एक्टर विवेक ओबेरॉय, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणबीर अलाहबादिया ने वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों से बातचीत की और उन्हें प्रोफेशनल लाइफ मैनेज करने के साथ साथ पर्सनल लाइफ को बेहतर बनाने के भी टिप्स दिए। शाम को सिंगर सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज से कार्यक्रम में मौजूद हज़ारों लोगों का दिल जीत लिया।बात अगर “एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड” के दूसरे दिन की करें तो इस दिन देश तीन जाने माने लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। एक्टर सुनील शेट्टी के साथ साथ देश के दो फेमस टीचर्स खान सर और अवध ओझा सर ने भी अपनी बातों से वहां मौजूद लोगों के दिलों में उत्साह भर दिया।सिर्फ इतना ही नहीं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा इस प्रोग्राम को इंडिया के “लार्जेस्ट एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड प्रोग्राम” के तौर पर “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में दर्ज किया गया है। ये डॉ विवेक बिंद्रा का तीसरा “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” है। इससे पहले वो 9 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और 2 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।बात अगर इससे पहले के रिकॉर्ड्स की करें तो सबसे पहले उन्होंने अपना गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के दौरान बनाया था, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने “वर्ल्ड्स लार्जेस्ट ऑनलाइन बिजनेस लेसन” के लिए बनाया था। जिसके बाद ये सिलसिला लगातार आगे हो बढ़ता गया और दो साल के अंदर डॉ विवेक बिंद्रा ने ऐसे ही 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। और अब उनके नाम टोटल 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड हो चुके हैं।