नई दिल्ली- ऐड-टेक की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए मोशन एजुकेशन जो छात्रों को जेईई-मेन, जेईई-अडवान्स्ड और नीट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करती हैे, इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23 में देश भर में 50 नए स्टडी सेंटर खोलने की योजना बनाई है । कंपनी इस विकास को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की भर्तियां भी करेगी। ये नए सेंटर 50 स्थानों मुख्य रूप से उत्तरी भारत के हिंदी भाषी क्षेत्रों में खोले जाएंगे, जिसके साथ चालू वित्तीय वर्ष में इसके कुल सेंटरों की संख्या 100 तक पहुंच जाएगी। कंपनी एडिमिन, कंटेंट डेवलपममेन्ट, सेल्स, एजुकेटर्स और आईटी विभाग में तकरीबन 1900 लोगों की भर्तियां करेगी। उम्मीद है कि इन नई भर्तियों से छात्रों तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही कंपनी के मौजूदा बिजऩेस मॉडल की दक्षता में भी सुधार होगा। इस घोषणा के बारे में बात करते हुए मोशन एजुकेशन के संस्थापक एवं सीईओ, नितिन विजय ने कहा यह हमारी 100 करोड़ की निवेश योजनाओं का एक भाग है, जिसके तहत कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। हम अकादमिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी और अध्यापकों के प्रशिक्षण में भी निवेश करेंगे। पिछले 2 सालों में कंपनी ने क्लासरूम प्रोग्राम में 200 फीसदी तथा ई-लर्निंग में तकरीबन 1000 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। हमारी ये विस्तार योजनाएं ओर्गेनिक विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। आज जब ऐड-टेक स्टार्ट-अप्स्स फंड्स जुटाने का शोर मचा रहे हैं, मोशन एजुकेशन ने साल-दर-साल मुनाफा कमाते हुए उद्योग जगत में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। दिसम्बर 2007 में उद्यमी नितिन विजय ने रु 1 लाख की सीड कैपिटल, चार कर्मचारियों और 700 छात्रों के साथ मोशन एजुकेशन की स्थापना की, उनके पास आईआईटी-बीएचयू से इंजीनियरिंग की डिग्री है।