नई दिल्ली- एनसीआर में शाम को अचानक मौसम ने करवट ले ली. यहां पर धूल भरी आंधी चलने लगी और बाद में बरसात होने लगी. यहां पर तेज तूफान के साथ धूल भरी हवाओं से दिन में अंधेरा छाने लगा. लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया. सड़क पर दृश्यता बहुत कम हो गई. गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई. दो दिन पहले जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार,  दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरी भारत में तेज गरज के साथ बरसात की संभावना जताई गई थी.मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला. इसकी वजह से पूर्वानुमाना लगाया गया कि 13 से 15 अप्रैल के बीच बादल छाए रहने वाले हैं. यहां पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना जताई गई थी.