नई दिल्ली-प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रोजगार के नाम पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण दिल्ली में वर्किंग पापुलेशन संख्या बढऩे की जगह कम हुई है जबकि जनसंख्या में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा करने के बाद बजट की समीक्षा के दौरान दिल्ली के युवाओं रोजगार देने के समाधान पर कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का सपना केवल उन्हें बेवकूफ बनाने के लिए दिखाया है। क्योंकि सत्ता से पूर्व 2015 केजरीवाल ने 8 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी परंतु पिछले 7 वर्षों में उन्होंने केवल 440 युवाओं को ही रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शब्दों और बजट में की गई घोषणाओं में कोई तालमेल नहीं है, मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी का समाधान विज्ञापन के रूप में ढूंढ रखा है और युवाओं को रोजगार देने के नाम पर केजरीवाल उन्हें रोजगार बाजार, दिल्ली बाजार और शॉपिंग फेस्टिवल जैसे सपने दिखाकर केवल गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष स्टार्टअप की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल ने अपने बजट में स्टार्टअप महोत्सव के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा था परंतु युवाओं को रोजगार दिलाने वाले स्टार्टअप बजट का 3 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाए।
