नई दिल्‍ली – यूके दुनिया भर में उच्च शिक्षा के लिए, खासकर भारत में यह स्‍टूडेंट्स के लिए एक सबसे लोकप्रिय स्‍थान बना हुआ है। यूके में बहुत विश्वविद्यालय हैं जो दुनिया भर में अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। यूके में छात्रों को एक ऐसा माहौल मिलता है जहां वे अपने कॅरियर को बेहतर बना सकते हैं। मार्च 2024 में समाप्‍त हुए वर्ष में, यूके का स्‍टूडेंट वीज़ा पाने वाले सबसे अधिक विद्यार्थी भारत से ही थे।शैक्षणिक तथा पेशेवर कॅरियर में आगे बढ़ने के लिये दुनिया में यूके अग्रणी बना हुआ है। यूके में पढ़ाई के कुछ शीर्ष विषयों और कॅरियर के अवसरों पर एक नज़र डालते हुए अप्लाईबोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट सैफ इकबाल ने बताया कि जो विद्यार्थियों को यूके की ओर आकर्षित कर रहे हैं उनमें से कुछ को यहां पर बताया जा रहा है।बिजनेस ऑपरेशंस मैनेजर्स ये किसी भी संस्‍थान के लिये आवश्‍यक लीडर्स होते हैं। वे टीमों पर नजर रखते हैं, प्रक्रियाओं को कारगर बनाते हैं और कार्य को आसानी से करना सुनिश्चित करते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्‍स यही कौशल सिखाने के लिये एक साल के एमबीए की पेशकश करती है। एमबीए प्रोग्राम के विद्यार्थियों को अकाउंटिंग, फाइनेंस, स्‍ट्रैटेजिक मार्केटिंग और सस्‍टेनेबल ऑपरेशंस जैसे विषयों में विस्‍तृत ज्ञान मिलता है। इसके व्‍यावहारिक तरीके में बिजनेस इंक्‍युबेटर्स के साथ काम करना और डायरेक्‍टर्स वर्कशॉप्‍स में भाग लेना शामिल है। यहाँ विद्यार्थी कक्षा में सीखी हुई बातों को बिजनेस की असली दुनिया में मिलने वाली चुनौतियों से जोड़ते हैं।डेटा आर्किटेक्‍ट संस्‍थाएं तेजी से डेटा पर आधारित रणनीतियों पर निर्भर हो रही हैं, इसलिये डेटा आर्किटेक्‍ट की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्‍वपूर्ण हो गई है।यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्‍टमिंस्‍टर बिग डेटा टेक्‍नोलॉजीज में एक साल के एमएससी की पेशकश करती है और उसके विद्यार्थियों का प्‍लेसमेंट दुनिया के टेक्‍नोलॉजी हब, यानि लंदन में होता है। 2035 तक यूके में 1.9 मिलियन स्‍टेम पेशवरों की आवश्‍यकता होगी और यह कोर्स ऐसे लोगों के लिये एक बेहतरीन विकल्‍प है, जो तेजी से बढ़ रहे इस कार्यक्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं। सैफ इकबाल कहते हैं कि ग्रेजुएट्स विभिन्‍न सेक्‍टर्स में काम करने के लिये अनुकूल स्थिति में होंगे, जैसे कि हेल्‍थकेयर, शिक्षा और टेक्‍नोलॉजी।डेटा साइंटिस्‍ट टीसाइड यूनिवर्सिटी का ‘एमएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विथ डेटा एनालिटिक्‍स’ एआई तथा डेटा एनालिटिक्‍स को असली दुनिया के व्‍यावहारिक प्रयोगों से जोड़ता है। एक या दो साल के इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को सांख्यिकीय विधियों और शोध एवं प्रोग्रामिंग में कुशलताएं मिलती हैं।इंफॉर्मेशन सिक्‍योरिटी एनालिस्‍ट डेटा तथा नेटवर्क को साइबर हमलों से बचाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एबर्टे यूनिवर्सिटी में नेशनल साइबर सिक्‍योरिटी सेंटर से प्रमाणित, यूके का एथिकल हैकिंग एण्‍ड साइबर सिक्‍योरिटी में एकमात्र मास्‍टर्स प्रोग्राम पढ़ाया जाता है। इसके लिये एक साल का विस्‍तृत एमएससी कोर्स होता है।विद्यार्थी डिजिटल फॉरेंसिक्‍स, पेनीट्रेशन टेस्टिंग, मालवेयर एनालिसिस, आदि में एडवांस्‍ड स्किल्‍स सीखते हैं। साइबर सुरक्षा लगातार सबसे ज्‍यादा मांग वाले तकनीकी कौशल में से एक बनी हुई है।अप्लाईबोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट सैफ इकबाल कहते हैं कि लोबोरो यूनिवर्सिटी दुनिया का शीर्ष संस्‍थान है, जहाँ स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट में एक साल का एमएससी होता है। कॅरियर बनाने वाले इन मास्‍टर्स कोर्सेस को चुनकर विद्या‍र्थी दुनिया में तेजी से विकसित हो रहे रोजगारों के बाजार में सफलता पा सकते हैं।

Leave a Reply