नई दिल्ली- रमजान-उल-मुबारक इन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक पत्र लिखकर 3 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहें पवित्र रमजान मुबारक के महीने में दिल्ली के सभी मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली पानी व सफाई का विशेष प्रबन्ध कराने की मांग की। शमीम अहमद खान उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भेजे गए पत्र में रमजान मुबारक के महीने के दौरान रोजेदारों के लिए खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर सरकारी गाडिय़ों के द्वारा उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया है।