नई दिल्‍ली – अयोध्या में 11 जनवरी से 13 जनवरी के तक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वर्षगांठ मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं.जहां तीन दिनों तक जगह-जगह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम देखने को मिलेगा तो वहीं राम लला को विशेष पोषाक भी पहनाई जाएगी. यूपी के मुख्य योगी आदित्यनाथ विशेष पूजन अर्चन करेंगे जिसके बाद समारोह का शुभारंभ होगा. प‍िछले साल लंबे इंतजार के बाद जब साधु संतों और राम भक्तों की अभिलाषा पूरी हुई और प्रभु राम लला अपने भव्य महल में विराजमान हो गए थे. उस अलौकिक क्षण के एक वर्ष पूरे होने पर मंदिर परिसर सहित जगह-जगह कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसके साथ ही इस मौके पर रामलला को भी विशेष पोषाक और आभूषण पहनाए जाएंगे और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका अभिषेक और पूजन करेंगे. सीएम योगी 11 जनवरी को सुबह 10 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का अभिषेक और अर्चन पूजन करेंगे. इसी के बाद दोपहर 2 बजे मंदिर के बगल में अंगद टीला पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी के इन कार्यक्रमों के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और वेद परायण, श्री राम राग सेवा, बधाई गान, रामचरित मानस पाठ, रामलीला मंचन समेत अन्य कार्यक्रम होंगे.इस पूरे कार्यक्रम में अयोध्या ही नहीं, देश-विदेश के संतों और धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ रामलला की अपने भव्य महल में विराजमान होने का 1 वर्ष पूरे होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. उनमें खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.बता दें क‍ि सद‍ियों के इंतजार के बाद साल 2024 में अध्योया के राम मंदिर का निर्माण हुआ और 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.

Leave a Reply