नेशनल- आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी की बिगुल बजाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय बैठक और राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में क्रमशः 10 सितंबर और 11 सितंबर, 2022 को होने जा रहे हैं। इस अधिवेशन में पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार,महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष श्री जयंत पाटिल,श्री अजीत पवार,लोकसभा सांसद, सुप्रिया सुले,छगन भुजबल,प्रफुल्ल पटेल,नवाब मलिक और एनसीपी छात्र सभा की अध्यक्ष,सोनिया दूहन जैसे अनेक कद्दावर नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस अधिवेशन के लिए पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है तथा पार्टी के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ जनाधार संगठित करने के लिए कमर कस ली है।इस अधिवेशन के बारे में हिसार,हरियाणा की निवासी एवं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं एनसीपी छात्र सभा की अध्यक्ष,सोनिया दूहन ने बताया,यह अधिवेशन पूरे देश को जोड़ने और एक दिशा में संगठित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जो लोग देश का हित नहीं सोचते और जिनके मस्तिष्क में केवल देश को बाँटने और तोड़ने के विचार आते हैं,हम उनके इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। हमारा यह अधिवेशन साबित कर देगा कि यह देश आज भी विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट खड़ा है और हमारे बीच कोई छोटे बड़े की खाई नहीं है और हम हर खुशी मिलकर बाँटते हैं और हर संकट का सामना मिलकर करते हैं।इस अधिवेशन में असम,उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि 22 राज्यों से विभिन्न सामाजिक संगठन, कार्यकर्ता, सदस्य, आदिवासी समाज एवं समाज के हर वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे।