नई दिल्ली – ट्विटर पर राहुल गांधी और अनंत अंबानी को लेकर चर्चा गर्म है और उसकी वजह है अनंत अंबानी की शादी जिसे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी शादी बताया जा रहा है लेकिन इस शाही शादी में कॉंग्रेस नेता सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दूरी बना ली है वो 12 तारीख को मुम्बई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन में होने जा रहे इस विवाह में नहीं पहुंचेंगे असल में 4 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ आवास पर मुलाकात की और अपने बेटे अनंत अंबानी की बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी का निमंत्रण कार्ड पेश किया। लेकिन ट्विटर पर इस शाही शादी और राहुल गांधी स्किप अनंत अंबानी मैरेज ट्रेंड होने लगा है जिसके बाद इसपर चर्चा गर्म हो चुकी है, राहुल ट्विटर पर गरीबों का नेता के तौर पर पेश करके कई फोटो भी शेयर की जा रही है जहां एक शादी के लिए जश्न की तस्वीर है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी देश की जनता के साथ खड़े हैं। यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि गांधी परिवार – सोनिया और उनके बेटे लोकसभा नेता राहुल गांधी दोनों शायद शादी में शामिल नहीं होंगे। शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। तीन दिवसीय उत्सव में 12 जुलाई को ‘शुभ विवाह’उसके बाद 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ और इसके साथ समापन’ सहित कई और अनुष्ठान और समारोह होंगे। मंगल उत्सव, (शादी का रिसेप्शन) 14 जुलाई को होगा लेकिन गांधी परिवार ने मुकेश अंबानी को शादी में शामिल होने में असमर्थता व्यक्त की है,जिन्होंने 10 जनपथ पर लगभग एक घंटा बिताया था। ऐसा लगता है कि राहुल गांधी की राजनीति के कारण गांधी परिवार इस शादी से दूर है। उन्होंने हाल ही में पिछले हफ्ते अपनी गुजरात यात्रा के दौरान कांग्रेस के एक समारोह को संबोधित करते हुए अंबानी और अडाणी पर हमला बोला था। राहुल गांधी या फिर गांधी परिवार ने इस शाही शादी से दूरी इसलिए भी की है क्योंकि हाल के दिनों में राहुल गांधी ने जनता की बात और मोदी सरकार के साथ अंबानी और अडानी पर ज़ुबानी हमला भी किया है।अटकलें इस बात की भी हैं कि भारत मे जियो के करीब 40 करोड़ ग्राहक है और जब से जियो ने टैरिफ बढ़ाने की बात की है तभी से ये चर्चा भी गर्म हो गई कि जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है यही वजह है कि राहुल गांधी कुछ इन्हीं कारणों से शादी समाहरोह में जाने का फैसला रद्द किया होगा।