नई दिल्ली- रेलवे महिला कल्याण केन्द्रीय संगठन,उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन बड़ौदा हाऊस एवं दिल्ली मंडल द्वारा रेलवे ऑफिसर्स क्लब, स्टेट एंट्री रोड़ में संयुक्त रूप से श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों में कार्यरत रेलकर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया। मीना त्रिपाठी, अध्यक्षा, रेलवे महिला कल्याण केन्द्रीय संगठन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। शिखा गंगल, अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड, प्रधान कार्यालय एवं दिल्ली मंडल की महिला कल्याण संगठन से जुड़ी समस्त कार्यकारणी की सदस्याएं भी उपस्थित थी। उल्लेेखनीय है कि ये सभी रेलवे महिला कल्याण संगठन रेल कर्मियों वा उनके परिजनों के लिए कई प्रकार के कल्याण कारी कार्यक्रमों को संचालित कर उनके हित में सक्रिय रूप से समर्पित है।