नई दिल्ली- जब से निगम का बुल्डोजर रोहिंग्या और बंगलादेशियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर चला है, तब से आम आदमी पार्टी के नेता चाहे वह अरविंद केजरीवाल हो, मनीष सिसोदिया हो या कोई भी अन्य आप नेता, सब बौखला गए हैं। उन्हें अपना वोट बैंक खत्म होने का डर सताने लगा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा की इसी डर की वजह से मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठी और बेबुनियादी बातें कर रहे हैं। अवैध घुसपैठियों के खिलाफ निगम की कार्रवाई आम आदमी पार्टी को हजम नहीं हो पा रही है। मुफ्त पानी, बिजली, राशन, जमीन सहित 10,000 रुपए देकर केजरीवाल ने जिन घुसपैठियों को चुनाव के समय दंगे करवाने के लिए बसाया है, आज वे बेनकाब हो चुके हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत क्या काम किया है। राजीव रतन आवास योजना के अंतर्गत कौन सा काम किया है। लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने वाले मनीष सिसोदिया को यह भी बताना चाहिए कि राजीव रतन आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन तक भी दिल्ली सरकार अब तक नहीं कर पाई और उसकी मरम्मत पर करोड़ों रुपए दिल्ली सरकार खर्च किए जा रही हैं। जबकि आज वह शराबियों-जुआरियों का अड्डा बन चुका है। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी 2022 को बवाना में राजीव रतन आवास का एक ब्लॉक गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो चुके थे। आदेश गुप्ता ने कहा कि राजीव रतन आवास योजना के तहत फ्लैट बनकर तैयार हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एक भी झुग्गीवासियों को आवंटित नहीं किया है। दिल्ली के 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों पर राजनीति होती रही है, लेकिन राजनीति को समाप्त कर 40 लाख से ज्यादा लोगों को मालिकाना हक देने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि 13,500 लोगों की रजिस्ट्री डीडीए द्वारा की जा चुकी है और 62,000 आवेदन प्रोसेस में है। इतना ही नहीं 59000 हजार लोगों ने डीडीए द्वारा मांगे गए कागजों को पूरा न कर पाने के कारण उनकी रजिस्ट्री होल्ड पर रखी गई है जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। मनीष सिसोदिया के पास आज दिल्लीवालों को मूलभूत सुविधाओं और जनता की समस्याओं पर बात करने का समय तक नहीं है। लोग पानी के लिए आज टैंकर माफियाओं के चंगुल में फंसे पड़े हैं। नल से स्वच्छ पानी ना आने के कारण लोग अनेकों बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इस दौरान प्रदेश भाजपा मीडिया रिलेशन प्रभारी हरीश खुराना, मीडिया रिलेशन प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख हरिहर रघुवंशी और प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग के सह-प्रमुख विक्रम मित्तल मौजूद थे।