नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल प्रशासन की तरफ से उन्हें तत्काल ड्यूटी जॉइन करने को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है। वाइस प्रिंसिपल की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं अस्पताल के डायरेक्टर के लगातार दिये जा रहे मौखिक आश्वासन के बावजूद कोरोना काल में जब तीसरी वेव का खतरा मंडरा रहा है। ऐसी परिस्थिति में धरना प्रदर्शन कर रहे सभी पीजी रेजिडेंट डॉक्टर को सुझाव दिया जाता है कि धरना प्रदर्शन वापस ले और अपनी ड्यूटी जॉइन करें। अस्पताल प्रशासन की तरफ से इसे निर्देश समझा जाए, क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टर के हड़ताल की वजह से कोरोना मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है। हड़ताल की वजह से पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंस डॉक्टर की स्टडी भी प्रभावित हो रही है। लेडी हार्डिंग के डायरेक्टर एवं केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय के लगातार आश्वासन के बावजूद धरना प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। सभी पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को चेतावनी दी जाती है कि वे अपना धरना समाप्त कर काम पर लौट आएं।