नई दिल्ली- नागरिक उड्डयन मंत्रालय और वूमन इन एविएशन इंडिया चैप्टर ने भारतीय उड्डयन क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिये एक अभिनंदन समारोह आज सवारें, कल सवारें का आयोजन किया। यह विशेष पुरस्कार कार्यक्रम उड्डयन के उभरते सितारों को सम्मानित करने के लिये था और इसे भारत में उड्डयन तथा एयरोस्पेस के क्षेत्र में काम कर रहीं महिलाओं की उपलब्धियों को पहचान दिलाने के लिये तैयार किया गया है। उड्डयन उद्योग में महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने और आकांक्षी महिला एविएटर्स को भविष्य की प्रगति के लिये प्रोत्साहित करने के लिये नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने वूमन इन एविएशन की प्रतिष्ठित उपाधि कनिका टेकरीवाल रेड्डी को प्रदान की, जो जेटसेटगो एविएशन सर्विसेस की सीईओ और संस्थापक हैं, वे भारत के प्राइवेट जेट उद्योग का शिखर हैं, जो देश में जेट और हेलिकॉप्टर के सबसे बड़े फ्लीट्स का प्रबंधन और परिचालन करती हैं। इस अवसर पर जेटसेटगो एविएशन सर्विसेस प्रा. लि. की को-फाउंडर और सीईओ कनिका टेकरीवाल रेड्डी ने कहा, “हर महिला के पास प्रेरित और सशक्त करने की शक्ति है। महिला लीडर्स विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव लेकर आई हैं और उन्होंने कई बाधाओं को तोड़ा है। एक महिला होने के नाते मैं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उड्डयन के क्षेत्र में लाना चाहती हूँ। मैं निजी तौर पर महिलाओं को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देती हूँ, ताकि वे अपने सपनों को पूरा करें। जेटसेटगो में हमने 2025 तक लीडरशिप के लिये ज्यादा महिलाओं को लेने और अपनी संस्था को महिलाओं के अनुकूल बनाने का संकल्प लिया है। हम पहली निजी उड्डयन कंपनी हैं, जिसने महिला पायलटों को नियुक्त किया है और हमारा लक्ष्य उनकी भलाई के लिये परिदृश्य को बदलना का है। इस समारोह का आयोजन भारत सरकार के माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की अध्यक्षता में हुआ। इस समारोह में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।