नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और सांसद मनोज तिवारी की उपस्थिति में शिवसेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व निगम चेयरमैन अनिल वशिष्ठ अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए। आदेश गुप्ता ने सभी को पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण देश के 130 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है चाहे वह गरीब हो, पिछड़े हो, शोषित हो या फिर दलित हो। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख हरिहर रघुवंशी उपस्थित थे। आदेश गुप्ता ने कहा कि आजादी के 75 सालों में जो व्यक्ति केंद्र सरकार के लाभों से वंचित रह गए थे, आज उन्हें भी प्रधानमंत्री जनधन योजना हो,गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन, आयुष्मान योजना हो, उज्जवला योजना हो, पीएम स्वनीधि योजना हो या फिर आवास योजना का लाभ निरंतर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में महिलाएं एवं युवाओं से लेकर सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं, जिससे भाजपा परिवार तेजी से बढ़ रहा है और हमारा संगठन दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है। विजय गोयल ने कहा कि आज भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिससे विपक्ष के कई नेता जुडऩा चाहते हैं, लेकिन हर किसी को जोडऩा संभव नहीं है। इसलिए भाजपा उन्हीं लोगों को तवज्जों देती है जो हमारे विचारधारा और विकास कार्यों में रुचि रखते हो। जनता के बीच रहकर और जनता की सेवा करने वाला ही भाजपा का सदस्य बन सकता है। मनोज तिवारी ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेताओं की बेनामी संपतियां जांच एजेंसियों द्वारा जब्त की जा रही है जबकि दूसरी तरफ भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इससे पता चलता है कि दिल्ली किस ओर जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का आभास उस वक्त सभी को हुआ जब युक्रेन में फंसे 20 हजार से अधिक बच्चों की सुरक्षित घर वापसी हुई। भाजपा परिवार में शिवसेना प्रदेश सचिव ऋ षि खत्री, संजीव चौधरी एवं हिमांशु शर्मा, राजेश खत्री सहित निखिल पर्चा, अजय राज, राहुल गिरी, बेंत सिंह, संदीप सहलावत, जोगिन्दर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
