पश्चिम बंगाल – संदेशखाली केस में कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंची सीबीआई ने मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को आज शाम आखिरकार हिरासत में ले लिया. कलकत्ता हाईकोर्ट ने शाहजहां शेख को आज शाम चार बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था. लेकिन इस डेडलाइन के डेढ़ घंटे बाद शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपा गया. इससे पहले वेस्ट बंगाल की सीआईडी टीम शाहजहां को मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर गई थी.आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हरीश टंडन और हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि हम 5 मार्चो के दिए अपने आदेश को लेकर गंभीर हैं. कोर्ट ने कहा कि सरकार की तरफ से शीर्ष अदालत में एसएलपी भी दाखिल की गई थी, लेकिन हमारे आदेश पर अभी तक कोई रोक नहीं लगी है. इस क्रम में शाम चार बजे तक शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंप दिया जाए.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को आदेश दिया था कि वह आज चार बजे तक शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले कर दे. लेकिन पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने एसएलपी खारिज करते हुए सरकार के जनरल रजिस्ट्रार के पास जाने की बात कही थी. वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने कोलकाता पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए शेख को सौंपने से इनकार कर दिया था.