भोपाल – राज्य सचिवालय की इमारत वल्लभ भवन में आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इस पर नजर रखने के लिए कहा है उन्होंने साथ ही कहा कि, घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जाए. मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है.सीएम यादव ने कहा, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो. मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी.