भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किसान मोर्चा के पदाधिकारी की बैठक हुई. इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने अपना पद ग्रहण किया. इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर भाजपा किसान मोर्चा हमेशा आवाज बुलंद करती रहेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में किसानों का विकास हुआ है. केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए अनेक काम किया जा रहे हैं, जिसमें किसान निधि सम्मान भी शामिल है. कांग्रेस के शासनकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था. जब प्रधानमंत्री बोलते थे कि 1 रुपये भेजते हैं, तो मात्र 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच पाता है.पहले के शासनकाल में करो की कालाबाजारी होती थी, जिस कारण किसानों को परेशान होती थी. वहीं, मोदी जी के शासनकाल में किसने को कोई खाद की कीमत नहीं हो रही है और सबसे सस्ते दर पर अभी भी पूरी दुनिया में भारत में ही खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है. बिहार के बरौनी में खाद्य कारखाना बनकर तैयार है और बहुत जल्द वहां का यूरिया बिहार के किसानों के लिए उपलब्ध होगा. सम्राट चौधरी ने युवा मोर्चा के नेताओं से अपील की कि वह पार्टी के काम के लिए मजबूती से उठे झंडा भी उठाएं और डंडा भी उठाएं.गरीब और लाचारों के हित के लिए डंडा उठाने की जरूरत है. तभी इन लोगों का कल्याण हो सकेगा. बिहार के किसानों को बिहार में ही मंडी मिले जिससे उनको अपना फसल बेचने के लिए बाहर न जाना पड़े. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने कई लोगों को कंधे पर बिठाकर सत्ता की कुर्सी पर बैठाया. कर्पूरी ठाकुर हों या लालू प्रसाद यादव पांच बार तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया.