नई दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो एक सप्ताह बाद पूरे देहात में चक्का जाम किया जाएगा। यह बात दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने कही। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 18 दिनों से मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अब तक सरकार की तरफ से उनके साथ बातचीत की कोई कोशिश नहीं की गई। नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी रविवार को फिर किसानों से मिलने गए और उनके साथ धरने पर बैठे। यह धरना दिल्ली प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत के नेतृत्व में 9 फरवरी से चल रहा है लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक उनसे बात करना जरूरी नहीं समझा। धरने पर बैठे किसानों को बिधूड़ी ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह किसानों के साथ तुरंत बातचीत शुरू करें। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली देहात में विकास के कार्य पूरी तरह ठप्प हैं। न लालडोरा बढ़ाया गया है और न ही जमीन के मुआवजे में बढ़ोतरी की गई है। किसानों को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा हे। कृषि संयंत्रों में भी किसी तरह की कोई सबसिडी दिल्ली में नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि अगर आप सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली तो फिर एक सप्ताह बाद आन्दोलन तेज करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा।