नई दिल्ली- दिल्ली सरकार की ओर से जिलाधिकारी एल.एम. बूंद, डीसी पूर्वी दिल्ली कार्यालय परिसर शास्त्री नगर के सहयोग द्वारा बाल भवन पब्लिक स्कूल, मयूर विहार फेज-2 में नि:शुल्क वैक्सिनेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बूस्टर डोस के साथ-साथ को-वैक्सीन और कोविडशील्ड भी लगाई गई। सरकार की गाइडलाइन के तहत यह कैंप लगाया गया है और कैंप के बारे में विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को पहले ही सूचित कर दिया गया था जिसके चलते कई अभिभावक वैक्सीन लगवाने के लिए काफी उत्साह के साथ स्कूल में पहुंचे। वैक्सीनेशन कैंप के दौरान 150 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। विद्यार्थियों के लिए आज भी विद्यालय में नि:शुल्क वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित किया गया है। कोरोना के खिलाफ छेड़ी सरकार की इस मुहिम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विविध गुप्ता द्वारा उठाए गए, इस कदम ने पूर्वी दिल्ली को कोरोना मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते उन्होंने टीकाकरण करवाने आए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए हिदायतों का पालन करने को प्रेरित किया।