भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की उपस्थिति में गुरूवार को 1984 सिख दंगा पीढि़त राहत कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिरोमणि आकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह भोगल सहित सैकड़ों सिखों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आदेश गुप्ता ने सरदार कुलदीप सिंह भोगल को पटका पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सिख समाज ने भाजपा पर जो भरोसा जताया है आज उसी का नतीजा है कि इतने वरिष्ठ नेता सहित सैकड़ों सिख समाज के गणमान्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं। नि:संदेह इतने अनुभवी नेता के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। गुप्ता ने कहा कि 1984 में हुए सिख दंगों के पीढि़त को न्याय दिलाने में जो संघर्ष सरदार कुलदीप सिंह भोगल ने किया,उसे पूरा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। मोदी सरकार में सिख दंगे के दोषीयों को सजा दिलवाने का काम बहुत तेजी से हुआ है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को समाज विरोधी बताते हुए कहा कि सिख भाईयों की दुकान जलाने, लूटने और उनकी हत्या करने का जो षडयंत्र रचा गया था, उसका पर्दाफाश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। मोदी सरकार ने सिख समाज को लगातार सम्मान देने का काम किया है। उनकी धार्मिक भावनाओं को एक अलग पहचान और गौरव बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए सरदार कुलदीप सिंह भोगल ने जिस तरह से सिख दंगों में पीढि़तों को न्याय दिलाने की लड़ाई निस्वार्थ भाव से लड़ी है, ऐसा बहुत कम होता है। सिखों के अंदर जो 1984 दंगे की छाप है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद और अब भोगल के भाजपा में शामिल होने पर हम सब मिलकर 84 के दंगों के सभी दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे और सिखों के बीच भाजपा की छवि पहले से ज्यादा मजबूत होगी। कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि आज भाजपा में शामिल होकर ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में वापस आ गया हूं। पिछले 36 सालों से 84 के दंगों को जिंदा रखने की प्रेरणा अगर मुझे मिली तो वह भाजपा के नेता स्व. अटल बिहारी बाजपेयी थे।