देहरादून-उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल ने फेसबुक पर दोस्ती कर अल्मोड़ा के रानीखेत में एक व्यक्ति से 60 लाख रूपए हड़पने के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उत्तराखंड विशेष कार्यबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लागोस के पास एक गांव के रहने वाले ओलिव को दिल्ली के सफदरजंग पुलिस थाने के तहत हुमांयूपुर से गिरफ्तार करने के बाद उत्तराखंड लाया गया है। सिंह ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक तथा उसके साथियों पर संदेह है कि उन्होंने अन्य राज्यों के लोगों को भी अपना शिकार बनाया होगा। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ और गिरफ्तारियों के होने की संभावना है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओलिव के कब्जे से दो लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड, चार वाई-फाई डोंगल, 16 पेनड्राइव, एक कार्ड रीडर, तीन मेमरी कार्ड, एक ब्लूटूथ डिवाइस और दो पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि ओलिव आकर्षक विदेशी महिला के नाम से एक फर्जी फेसबुक आइडी बनाता था जिसके जरिए वह लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और जब लोग उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते थे, तो वह उन्हें दोस्ती की निशानी के तौर पर उपहार और पार्सल भेजने की पेशकश करता था और फिर वह उन्हें कस्टम, जीएसटी, आरटीजीएस, एनईएफटी और सत्यापन शुल्क के नाम पर आनलाइन पैसा जमा करवाता था। उन्होंने बताया कि लोगों से एक बडी रकम ठगने के बाद वह उस फर्जी फेसबुक आइडी को हटा देता था। सिंह ने बताया कि रानीखेत के रहने वाले सुरेश आर्य ने रूद्रपुर में कुमांउ क्षेत्र के साइबर अपराध पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने यह कार्वाई की।