नई दिल्ली- नजफगढ़ जोन के सागरपुर क्षेत्र में नव निर्मित एलोपैथिक डिस्पेंसरी जनता को समर्पित की । सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम भारत में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगमों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए क्योंकि लोगों को अपने घर के आसपास प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा की आवश्यकता होती है जहां उनकी छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज हो सके। उन्होंने दक्षिणी निगमके प्रयासों की भी प्रशंसा की और कहा कि इस डिस्पेंसरी के निर्माण से सागरपुर और उसके आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को फायदा पहुंचेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपायुक्त प्रदीप कुमार, उपायुक्त, स्वास्थ्य, शिरीष शर्मा व निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। महापौर मुकेश सुर्यान ने कहा कि यह डिस्पेंसरी अन्य सरकारी डिस्पेंसरी की तरह ही नागरिकों को मुफ्त इलाज, दवाइयां, जांच आदि उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इस एलोपैथी डिस्पेंसरी को दो कंटेनर में बनाया गया है, इसके निर्माण कार्य में 8 लाख 24 हजार की लागत आयी और इसे लगभग तीन महीने में पूरा कर लिया गया। इस डिस्पेंसरीमें लेबोरेटरी एनर्सिंग रूम, एमरजेंसी रूम, डॉक्टर रूम एस्टोर और अलग से शौचालय की भी सुविधा दी गई है। साथ ही डिस्पेंसरी में डॉक्टर, ड्रेसर व प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों को भी तैनात किया गया है।