नई दिल्ली – सामाज सेवा के फ़ील्ड में बेहतरीन कार्य किए जाने के लिए पिछले सप्ताह सात समुंदर पार लंदन की संसद के “हाउस ऑफ कॉमन्स” में आयोजित “प्राइड ऑफ इंडिया”अवॉर्ड 2023 समारोह में समाजसेवी व “सेस फ़ाउण्डेशन” के प्रमुख डॉक्टर शक्ति बख्शी को सम्मानित किया गया । संसद में आयोजित इस कार्यक्रम में इंडिया यूके के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए और भारत में मनाए जाने वाले जी20 के अंतर्गत भारत के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को उभारने के कार्य किए हैं, साथ ही जिनके कारण भारत और लंदन के निवासियों के आपसी संबंधों में नजदीकियां आई हो। इसी योजना के चलते इस वर्ष आठ जून को लिए लंदन की संसद में डॉक्टर शक्ति बक्शी को सम्मानित किया गया। डॉक्टर शक्ति बक्शी जिन्होंने “सैस फाउंडेशन” के माध्यम से मानव मात्र की सेवा का कार्य किया है। श्री बख्शी ने ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय रामलीला का आयोजन करके देश विदेश में प्रभु श्री राम के आदर्शों का प्रचार प्रसार किया है।इन्ही कार्यों को देखते हुए डॉक्टर शक्ति बक्शी को प्राइड ऑफ इंडिया 2023 अवॉर्ड से लंदन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लंदन की संसद के सांसद वीरेन्द्र शर्मा और पूर्व मेयर दर्शन ग्रेवाल उपस्थिति थे ।सम्मान ग्रहण करने के बाद आज देश वापस आने पर उनके मित्रों और शुभचिंतकों समेत समर्थकों ने डिल्ली एयरपोर्ट पर डाक्टर शक्ति बख्शी का स्वागत फूलमाला और पटका पहना कर स्वागत किया और एक दूसरे को मिटाईं खिलाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।