राजस्थान- राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी को आपदा के समय में ही नहीं बल्कि सामान्य परिस्थितियों में भी सेवा एवं सहायता गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए तैयार करना होगा।उन्होंने इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी को जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक और अधिक गतिशील बनाने का आह्वान किया है। राज्यपाल मिश्र यहां राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की राजस्थान शाखा के अध्यक्ष के तौर पर समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी को राष्ट्रीय अभियानों में भी अपनी प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए। मिश्रा ने कहा कि देश को तपेदिक मुक्त बनाने के लिए देशभर में टीबी मुक्त भारत मिशन चलाया जा रहा है, जिसको सफल बनाने के लिए रेडक्रॉस को सक्रियता से इसके साथ जुडऩा चाहिए। राज्यपाल ने बारां, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, टोंक, सिरोही और दौसा के जिला कलक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और निर्देश दिए कि एक माह के अंदर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए रेडक्रॉस को अधिकाधिक सक्रिय करें। उन्होंने रेडक्रॉस की प्रदेश इकाई के लिए मार्च के महीने तक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कर कार्यकारिणी गठन करने के निर्देश दिए। मिश्र ने कहा कि राजभवन की पहल पर हाल में रेडक्रॉस सोसायटी की जिला इकाइयों का पुनर्गठन हुआ है और इसकी शाखाओं में भी विस्तार हुआ है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया, कैंसर, एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार एवं इनसे बचाव के लिए जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी रेडक्रॉस के स्तर पर किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने संगठन के सदस्यता अभियान को भी रफ्तार देने के निर्देश दिए।इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की राजस्थान शाखा के प्रशासक सुधीर कुमार शर्मा ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सोसायटी की राज्य एवं जिला इकाइयों की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी।