नई दिल्ली- सिग्नेचर ग्लोबल की सीएसआर इकाई सिग्नेचर ग्लोबल फाउंडेशन ने आज ‘टेक उड़ान’ नामक नई पहल की शुरुआत की, जिसके तहत ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के बच्चों को मुफ़्त कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम के तहत एक विशेष रूप से तैयार ‘डिजिटल बस’ गाँवों और सरकारी स्कूलों में जाएगी। इस बस में कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा, प्रशिक्षित शिक्षक और तय पाठ्यक्रम मौजूद है, जिसके माध्यम से छात्रों को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान से लेकर इंटरनेट सुरक्षा, कोडिंग की प्रारंभिक जानकारी और डिजिटल संचार उपकरणों के उपयोग तक की शिक्षा दी जाएगी। इस दौरान सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक एवं चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल साक्षरता आज के समय में सभी को समान अवसर दिलाने का महत्वपूर्ण साधन है। “टेक उड़ान के माध्यम से हम तकनीक को सीधे बच्चों तक पहुँचा रहे हैं, जिससे उनकी शिक्षा, रोजगार के अवसर और भविष्य की संभावनाएँ मज़बूत होंगी उन्होंने कहा।  सिग्नेचर ग्लोबल फाउंडेशन अब तक शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में 60,000 से अधिक लोगों तक पहुँच बना चुका है। इसके अंतर्गत प्रोजेक्ट पाठशाला से 45,235 सरकारी स्कूल के विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं, आरोग्याराइज के तहत 5,500 लोगों को घर-घर स्वास्थ्य सेवाएँ दी गई हैं, जागरूक बेटी स्वस्थ बेटी अभियान से 9,323 बालिकाएँ लाभान्वित हुई हैं और रूट्स फॉर चेंज कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 25,000 पेड़ लगाएंगे। संस्था का लक्ष्य आगामी एक वर्ष में एक लाख बच्चों तक पहुँच बनाना है। ‘टेक उड़ान’ इसी दिशा में एक नया कदम है, जिसका उद्देश्य है कि ग्रामीण और वंचित वर्ग के बच्चों को भी आधुनिक तकनीकी शिक्षा तक समान पहुँच मिल सके।

Leave a Reply