नई दिल्ली – सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 का रजिस्ट्रेशन विंडो 20 नवम्बर 2025 को बंद करने की घोषणा की है। यह एमबीए के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। पांच दशकों की अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सिम्बायोसिस उन छात्रों के लिए टॉप चॉइस है जो विश्व स्तर पर प्रासंगिक, उद्योग जगत के अनुरूप और अकादमिक रूप से दृढ़ प्रबन्धन शिक्षा पाना चाहते हैं। आवेदन के लिए अंतिम दिनांक को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को अंतिम दिनांक से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन तीन तारीखों पर होगा, यानि उम्मीदवार तीन बार तक परीक्षा दे सकते हैं। इनमें से प्रवेश प्रक्रिया के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर को वैद्य माना जाएगा। सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड ( SNAP) टेस्ट 2025 के लिए एडमिट कार्ड हर परीक्षा की दिनांक के आधार पर चरणों में जारी किए जाएंगे। SNAP टेस्ट 01 के लिए एडमिट कार्ड 28 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को उपलब्ध होंगे और परीक्षा 6 दिसम्बर 2025 (शनिवार) को होगी। इसी तरह SNAP टेस्ट 02 के लिए एडमिट कार्ड 8 दिसम्बर 2025 (सोमवार) से डाउनलोड किए जा सकते हैं, यह परीक्षा 14 दिसम्बर 2025 (रविवार) को होगी। SNAP टेस्ट 03 के एडमिट कार्ड 15 दिसम्बर 2025 (सोमवार) से उपलब्ध होंगे तथा परीक्षा 20 दिसम्बर 2025 (शनिवार) को होगी। परिणामों की घोषणाः 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार)SNAP2025 का सचांलन देश के 79 शहरों में होगा। परीक्षा में बहु-विकल्पी (ऑब्जेक्टिव टाईप) सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक सवाल के जवाब में चार विकल्प होंगे। हर गलत जवाब के लिए 25 फीसदी नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा के प्रत्येक प्रयास के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रु 2,250 है, और प्रत्येक प्रोग्राम के लिए रु 1,000 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सलेक्शन की फाइनल प्रक्रिया (मेरिट लिस्टिंग) कम्पोज़िट स्कोर के आधार पर की जाएगी, जिसमें शामिल हैः SNAP स्कोर (50 अंक) ग्रुप एक्सरसाइज़ (10 अंक) पर्सनल इंटरैक्शन (40 अंक) कुलः 100 अंक परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी/ राष्ट्रीय स्तर के संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए (कम से कम 50 फीसदी अंक, एससी/एसटी के लिए 45 फीसदी अंक)। अगर विदेशी छात्र परीक्षा देना चाहते हैं तो उनके पास एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटीज़ (एआईयू) से समकक्ष सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर विशेष प्रोग्राम की एलिजिबिलिटी देख लें। SNAPटेस्ट सिम्बायोसिस के प्रीमियर एमबीए प्रोग्रामों के लिए गेटवे है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है, ऐसे में हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि सही समय पर अपना आवेदन पूरा करें और हमारे विश्वस्तर पर प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन का मौका पाएं।’ डॉ रामाकृष्णन रमन, वाईस चांसलर, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने कहा। इस परीक्षा के ज़रिए छात्र इन संस्थानों में एमबीए प्रोग्रामों में एडमिशन पा सकते हैंः SIBM पुणे, SICSR, SIMC, SIIB, SCMHRD, SIMS, SIDTM, SCIT, SIOM, SIHS, SIBM बैंगलुरू, SSBF, SIBM हैदराबाद, SSSS, SIBM नागपुर, SIBM नोएडा और SSCANS सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) अकादमिक उत्कृष्टता, विश्वस्तरीय मान्यता और सतत प्रगति का प्रमाण है। युनिवर्सिटी को NAAC द्वारा A++ मान्यता दी गई है। 2025 में युनिवर्सिटी को NIRF 2024 रैंकिंग में भारतीय युनिवर्सिटियों में 24वें रैंक पर रखा गया है। अपनी विश्वस्तरीय प्रतिष्ठा को मजबूत बनाते हुए एसआईयू क्यूएस एशिया युनिवर्सिटी रैकिंग्स 2026 में एशिया में टॉप 200 में प्रवेश कर गई है, यह एशिया में 200वें, सदर्न एशिया में 34वें और भारत में 20वें स्थान पर है- ये रैंकिंग्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, इनोवेशन एवं विश्वस्तरीय सक्रियता के लिए युनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।

Leave a Reply