जयपुर-अलवर शहर में पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर संजय पंडित 33 को गिरफ्तार करके एक मोबाइल फोन बरामद किया है जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी।अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शुक्रवार को विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि संजय पंडित ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक दिन पहले सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाली पोस्ट की है। उन्होंने बताया कि सूचना पर थाना अरावली विहार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके मोबाइल बरामद किया।उन्होंने बताया कि आरोपी संजय पंडित थाना अरावली विहार का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं धमकी देने के कुल 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस आगामी त्योहारों के मद्देनजर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रख रही है।