आईपी यूनिवर्सिटी के 23 स्टूडेंट्स को साउथ कोरिया के मशहूर बैंक हना बैंक द्वारा दिए जाने वाले 2021 हना स्कॉलरशिप दिया गया। स्कॉलरशिप के रूप में प्रत्येक को पांच सौ अमेरिकन डॉलर की राशि दी गई। यह स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रोग्राम में दी गई। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्य सचिव डॉक्टर विजय कुमार देव थे। इस दौरान हना बैंक के कंट्री हेड, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शैलेंद्र सिंह परिहार, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. मनप्रीत कांग उपस्थित थे। सात स्टूडेंट्स को पास होने के बाद करियर में उल्लेखनीय सफलता मिलने के लिए सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी के तीन स्टाफ को स्वच्छता पर आयोजित स्लोगन राइटिंग कॉंटेस्ट में विजेता होने के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर कहा हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम देश के प्रोडक्टिव ऐसेट साबित हों। आईपी के कुलपति ने कहा कि इस तरह की उपलब्धि से हमें करियर में आगे बढऩे में मदद मिलती है।