नई दिल्ली- स्थानीय कारीगरों उत्पादों उद्योगों को प्रोत्साहन देने के मद्देनजर केंद्रीय बजट 2022-23 में एक स्टेशन एक उत्पाद की अनूठी पहल की घोषणा की गयी थी। इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना और उस रेलवे स्टेशन को उस उत्पाद के प्रोत्साहन और बिक्री केंद्र के रूप में तैयार करना है । उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत पानीपत रेलवे स्टेशन पर प्रोत्साहन स्टॉल का उदघाटन किया। इस स्टॉल का उदघाटन पानीपत रेलवे स्टेशन पर तैनात हाऊस कीपिंग सहायिका महिला कर्मचारी द्वारा किया गया । यहां शहर में स्थानीय रूप से बनाए जा रहे हथकरघा उत्पादों और अचारों को प्रोत्साहन दिया जायेगा और उन्हें एक ही स्टॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा । रेलवे द्वारा इस स्थानीय उत्पाद की आपूर्ति-श्रृंखला को प्रोत्साहित किया जायेगा और यह स्टेशन स्थानीय उत्पाद को प्रदर्शित कर इसे बढ़ावा देगा । एक स्टेशन एक उत्पाद पर बल देकर रेलवे अपने नेटवर्क के द्वारा छोटे किसानों और लघु तथा मझोले उद्योगों के साथ-साथ पार्सलों के मूवमैंट के लिए निर्बाध समाधान भी प्रदान करेगा।