नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के मौसम की शुरूआत के साथ स्मॉग गहराने लगा है और वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्पिनी ने अपने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण की दिशा में कदम बढ़ाया है। दिल्लीवासी, गाड़ी चलाते हुए स्वच्छ हवा में सांस ले सकें, इसके लिए स्पिनी क्षेत्र में खरीदी जाने वाली हर कार पर कॉम्प्लीमेंटरी एयर प्योरीफायर की पेशकश लेकर आया है। हाल ही में द इकोनोमिक टाइम्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रा का औसत समय और दूरी सबसे अधिक क्रमशः 64 मिनट एवं 25 किलोमीटर है। शहर में हवा की गिरती गुणवत्ता को देखते हुए स्पिनी ने गुणवत्तापूर्ण कारों के दायरे से आगे बढ़कर अपने उपभोक्ताओं को ड्राइविंग का बेहतर अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाया है। फिलिप्स की ओर से रु 6000 कीमत के ये एयर प्योरीफायर इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि ये कार के भीतर हवा की गुणवत्ता में सुधार लाकर अधिक स्वस्थ एवं आरामदायक वातावरण का निर्माण करते हैं। स्पिनी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ता हर बार अपनी स्पिनी कार में यात्रा का अधिक सुरक्षित एवं सुखद अनुभव पा सकें।हनीष यादव, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, स्पिनी ने कहा, ‘स्पिनी में हम अपने प्रीमियम कारों की डिलीवरी से आगे बढ़कर उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहते हैं; हम हमेशा से उनके समग्र अनुभव में सुधार लाना चाहते हैं, खासतौर पर ऐसे शहर में जहां हवा की गुणवत्ता एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इस पहल के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्पिनी की हर यात्रा देखभाल और आराम का पर्याय बन जाए।’

Leave a Reply