नई दिल्ली- प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में टोटल ग्रीन मिशन के उद्देश्य से एक अत्याधुनिक विशाल स्मार्ट ग्रीन टॉयलेट-कम-स्वच्छता ब्लॉक का निर्माण करेगी। यह जानकारी पालिका परिषद् के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दी । उपाध्याय ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्राचीन हनुमान मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों और भक्तों को जन सुविधाओं के रूप में सामान्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही हनुमान मंदिर वाटिका क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को उन्नत करना भी है। उपाध्याय ने बताया कि महिलाओं के लिए 4 डब्ल्यूसी सीट, पुरुषो के लिए 5 डब्ल्यूसी सीट, शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए 1 डब्ल्यूसी सीट, ट्रांसजेंडर के लिए 1 डब्ल्यूसी सीट और 10 यूरिनल सुविधाओं के साथ 15 केएलडी की क्षमता वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि पुरुष और महिलाओ के लिए अलग-अलग स्नानघर का भी प्रावधान होगा।