गुरुग्राम – बांग्लादेश में कट्टरपंथी द्वारा वहां पर रहने वाले हिंदुओं पर सरे आम अत्याचार एवं भयंकर उत्पीड़न किया जा रहा है, इस विषय को लेकर गुरुग्राम के समस्त हिंदू संगठनों के पदाधिकारी के साथ समग्र हिंदू सेवा संघ हरियाणा ने एक आपातकालीन बैठक शिक्षाविद पी एन मोंगिया की अध्यक्षता में संपन्न की। एक बैठक सेक्टर 7 एक्सटेंशन स्थित समग्र हिंदू सेवा संघ के कैंप कार्यालय में आयोजित की गई । समग्र हिंदू सेवा संघ के अगवाई में सर्वसम्मति से तय किया गया कि सर्व समाज को साथ लेकर आगामी 16 अगस्त को एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाए । उक्त बैठक में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया । गुरुग्राम के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी हिंदू समाज के मौजूद लोगों ने अपनी शिरकत इस बैठक में की। बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयो ने बताया कि सत्ता पलट के बाद बांग्लादेश में जिस प्रकार एवं मानवीय अत्याचार हिंदू समाज के ऊपर किया जा रहे हैं उसे भारत का हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा । बांग्लादेश के जिहादियों एवं कट्टर पंक्तियों के विरोध में हुई इस बैठक में निश्चय किया गया की 16 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे एक बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया जाए । बैठक में यह भी तय किया गया की मुख्य डाकघर के सामने स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुख्य द्वार से जुलूस को शुरू करके , सदर बाजार होता हुआ उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया जाए। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे पी एन मोंगिया ने कहा किबांग्लादेश द्वारा की जा रही बर्बरता की समस्त हिंदू समाज कड़ी भृतस्ना करता है । प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कौशिक ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कि कड़ी आलोचना करते हुए मांग की की हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को तुरंत प्रभाव से रोका जाए । इस मौके पर समग्र हिंदू सेवा संघ के संरक्षक महावीर भारद्वाज ने कहा कि भारत सरकार को बिना समय गंवाए बांग्लादेश की अंतिम सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए अल्टीमेटम देना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश की हिंदू महिलाओं के साथ जिहादियों एवं कट्टर पंक्तियों द्वारा किए जा रहे जुल्म के बारे में बताते हुए इसे मानवता को शर्मसार करने वाला को कृत्य बताया। बैठक में सेवा संघ के संरक्षक महावीर भारद्वाज, रिटायर्ड सेशन जज अनिल कुमार बिमल, नाथू सिंह सरपंच, पी एन मोंगिया, अध्यक्ष बृह्म् प्रकाश कौशिक, महामंत्री राजीव मित्तल, जगदीश ग्रोवर, कोषाध्यक्ष कृष्ण भारद्वाज दौलताबाद, व्यवस्था प्रभारी चेतन शर्मा, महिला प्रमुख रीनु गुप्ता, दीपक जानघु दौलताबाद, अजीत भारद्वाज, गंगा सिंह नेगी, नरवीर लाल आर्य, पी एस रंगा, नलिनी अग्रवाल, योगीता कटारिया, अल्पना त्यागी, देवेंद्र, सत्य प्रताप शर्मा, प्रदीप गौतम , ललित क्रांतिकारी, हरि गोयल तलवाड़िया, लक्षमण पाहुजा, मुकेश लावण्य सिंह, राजबीर सिंह ढाका, कृष्ण, भीम सिंह, राकेश बवेजा, लक्ष्मी नारायण डागर, मनोज गुप्ता, भारत गुप्ता, शिव बडोनी, राकेश शर्मा, हरीश निमावन, राम अवतार शर्मा, रवि साँचि, मुकेश लावणिया, हरीश निझावन, डॉ राकेश शर्मा, चंदन सिंह, विनोद कुमार , छतर सिंह, अजीत कुमार टंडन, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार शीतला कॉलोनी , सोनू पटेल, अक्षय त्यागी, प्रदीप सिंह धनकोट, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।