नई दिल्ली- एक हेलीकॉप्टर जिसमें 5 विदेशी नागरिक सहित कुल 6 लोग सवार थे लापता हो गया इस पूरे मामले को लेकर सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल का हालिया बयान सामने आया है सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा है कि गायब हुआ हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू की ओर जा रहा था इस बीच 10 बजे के करीब उसका संपर्क नियंत्रण टावर से टूट गया इसे लेकर नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी ट्वीट किया है हासिल जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने सुबह काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी उड़ान के करीब 15 मिनट के अंदर ही हेलिकॉप्टर का नियंत्रण टावर से संपर्क टूट गया बताया जा रहा है कि लापता हेलिकॉप्टर नेपाल में माउंट एवरेस्ट के आसपास गायब हुआ है इसमें सवार 5 विदेशी सहित कुल 6 लोगों की कोई जानकारी नहीं है बता दें कि ये हेलिकॉप्टर मनांग एयर बेड़े का एक हिस्सा था हेलिकॉप्टर के साथ लापता हुए यात्रियों में एक की पहचान कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग के तौर पर की गई है त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने भी इस हेलिकॉप्टर की गुमशुदगी पर बयान दिया है उनके मुताबिक इस हेलीकॉप्टर पर 9एन-एएमवी का कॉल साइन लगा था, उनके मुताबिक हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने की महज कुछ मिनटों बाद ही सुबह करीब 10:12 बजे, हेलिकॉप्टर लापता हो गया और उसका संपर्क  रडार से टूट गया  बताया जा रहा है कि लापता हेलीकॉप्टर पर कुल 6 यात्री सवार थे, जिसमें 5 विदेशी नागरिक भी शामिल थे वहीं इस पूरे मामले पर नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा भी ट्वीट किया गया है.