नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बीते रविवार, 10 दिसंबर 2023 को सीएम पद के नाम का ऐलान कर दिया गया था. पार्टी हाईकमान ने सीएम फेस के लिए हो रही तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए, कनकुरी सीट से विधायक विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ में बतौर मुख्यमंत्री पदभाग सौंपा. इसी बीच खबर आई है कि, अगली 13 दिसंबर की तारीख को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2 डिप्टी सीएम बनाए हैं. इनमें विजय शर्मा और ओबीसी समुदाय से आने वाले अरुण साव का नाम शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को स्पीकर का कार्यभार सौंपा गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का सीएम के लिए चुना जाना बहुत आश्चर्यजनक था. सीएम के नाम के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय ने खुद कहा था कि, वे सबसे पहले पार्टी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता पर इनता विश्वास दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के तमाम विधायकों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करने की कोशिश करेंगे. साथ ही मोदी की गारंटी पूरा करने की बात भी कही.