नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर तेजी से गिर रही है, शुक्रवार को इसका आंकड़ा घटकर 9 फीसद से भी नीचे चला गया। राहत की बात है कि मौत के आंकड़ों में भी सुधार दर्ज हुआ है। संक्रमित के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढऩे से एक्टिव केस की संख्या घटकर 30 हजार से नीचे पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के 4044 नए मामले सामने आए। वहीं 8042 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 25 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1819332 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1764411 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25769 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.42 फीसद रही। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 29152 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 23153 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 135, कोविड हेल्थ सेंटर में 15 और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 1805 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में 1928 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 123 मरीज कोरोना लक्षण के साथ और 1805 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में से 713 मरीज आईसीयू पर, 704 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 151 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती 1463 मरीज दिल्ली के और 342 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। राजधानी में कोरोना की जांच के लिए गुरुवार को 47042 टेस्ट हुए जिसमें 8.60 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इन लोगों की जांच के लिए आरटीपीसीआर से 34088 और रैपिड एंटीजन से 12954 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 34739495 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 41095 हो गई है।