नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले घटने के साथ संक्रमण दर भी तेजी से घट रही है। मंगलवार को यह घटकर 11 फीसदी से नीचे पहुंच गई। हालांकि, कोरोना से मौतों का आंकड़ा अभी भी 30 से अधिक है, लेकिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 42 हजार के करीब रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 6028 नए मामले सामने आए। वहीं 9127 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 31 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1803499 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1735808 मरीज कोरोना से ठीक हो गए, वहीं 25681 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.42 फीसद है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 42010 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 33602 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 195 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर 26 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2159 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 2304 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 155 मरीज कोरोना लक्षण के साथ व 2149 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित में से आईसीयू में 817 मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 760 मरीज, वेंटिलेटर पर 162 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती 1775 मरीज दिल्ली के और 384 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 57132 टेस्ट हुए जिसमें 10.55 लोग संक्रमित पाए गए। लोगों की जांच के लिए आरटीपीसीआर से 42607 और रैपिड एंटीजन से 14525 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 34576746 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 44547 हो गई है।