नई दिल्ली- राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं, शनिवार को कोरोना के 65 से कम मामले सामने आए। यह इस साल का सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले 17 दिसंबर 2021 को कोरोना के 69 मामले आए थे। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 61 नए मामले सामने आए। वहीं 180 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 1 मरीज ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 9011 टेस्ट हुए जिसमें 0.68 फीसद मरीज संक्रमित पाए गए। दिल्ली में अभी तक 1863694 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1837066 मरीज ठीक हो गए। वहीं 26146 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.40 फीसद है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 482 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 393 और अस्पतालों में 28 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 11 मरीज आईसीयू में, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 15 और वेंटिलेटर पर 3 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 3171 रह गई है।