नई दिल्ली- दिल्ली में उत्साह अपने चरम पर है, क्योंकि दुनियाभर से 120 प्रतिभागी मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने भारत का दिल कही जाने वाली दिल्ली पहुंच चुकी हैं। वे सभी इस प्रतिष्ठित ताज को पाने के लिए मुकाबला करने को पूरी तरह तैयार हैं। रोमांच का स्तर बढ़ने के साथ ही 71वें मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसका आयोजन 9 मार्च को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में किया जाएगा। दिल्ली में 120 मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों ने अपने सफर की शुरूआत की है। मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की चेयरमैन और सीईओ, जूलिया मोर्ले सीबीई सहित सभी प्रतिभागियों ने राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके सत्य, अहिंसा और समानता के सिद्धांत ने दुनियाभर में पीढ़ी-दर-पीढ़ी लोगों को प्रेरित किया और मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की थीम, ब्यूटी विद ए परपज़ में भी यह साफ झलकता है।अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं 120 प्रतिभागी होटल अशोका पहुंचीं। पूरे सप्ताह के दौरान ये सभी ढेर सारे कार्यक्रमों, मुकाबलों और परोपकारी कार्यों में हिस्सा लेंगी। जहां वे केवल अपनी सुंदरता और सौम्यता का ही नहीं, बल्कि अपनी बुद्धिमत्ता, सहानुभूति और सामाजिक मुद्दों के प्रति अपने संकल्प का भी प्रदर्शन करेंगी।