नई दिल्लीसोमानी सेरेमिक्स एवं इससे जुड़े अन्य सेगमेन्ट्स में बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है,अपने आधुनिक डिज़ाइन और इनोवेशन्स के लिए दुनिया भर में विख्यात है। कंपनी ने आज नई दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू में अपने शानदार बाथवेयर की नई रेंज फ्रैंच कलेक्शन बाय सोमानी का लॉन्च किया। इस अवसर पर अभिषेक सोमानी, एमडी एवं सीईओ सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड श्रीवत्स सोमानी मयंक शर्मा एवं विशाल कक्कड़ मौजूद थे। लॉन्च के शो स्टॉपर में फॉसेट्स का नया प्रीमियम कलेक्शन- एलीसीज़, डायमंटे, एरीज़ोना और लियाना शामिल थे,जो स्मूद यूनिफॉर्म कोटिंग,लम्बी लाईफ और बेहतरीन डिज़ाइन के साथ आते हैं।सोमानी का फ्रैंच कलेक्शन फ्रांस के फूल आईरिस यानि फ्लुर-डे-लिस से प्रेरित है, जो रोशनी, जीवन एवं पूर्णता का प्रतीक है। फ्रैंच कलेक्शन रेंज के सभी प्रोडक्ट्स को मैग्नेटिक स्पुटरिंग तकनीक के ज़रिए पीवीडी फिज़िकल वेपर डिपोज़िशन टेक्नोलॉजी से कोट किया जाता है, जिसमें प्रोडक्ट की सतह एटोमिक स्तर तक कोट हो जाती है। इससे माइक्रो पोरोसिटी की संभावना कम हो जाती है और ये प्रोडक्ट जर्म्स रेज़िस्टेन्ट कीटाणुओं से सुरक्षित बन जाते हैं। अपनी इन्ही विशेषताओं के चलते ये प्रोडक्ट लम्बे समय तक चलते हैं। फ्रैंच लुक से प्रेरित स्टाइल और भव्यता का यह खूबसूरत संयोजन कई आकर्षक रंगों जैसे ब्रश्ड गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लैक मैट में उपलब्ध है। प्रोडक्ट्स की इस रेंज में कई एक्सेसरीज़ भी शामिल की गई हैं जो बेहद प्रभावशाली एवं सुखद अनुभव प्रदान करती हैं।