-देश में हो ‘वन नेशन, वन एजुकेशन’ का विधानः हंसराज हंस
-स्टेज के बैकड्रॉप पर नहीं लगाया मुख्य वक्ता का नाम या फोटो

परफैक्ट न्यूज ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को वाल्मीकि सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कार्यालय में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद हंसराज हंस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के महाराज विराटनाथ सहित समाज से जुड़े प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। मोहनलाल गिहारा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी भगवत प्रसाद मकवाना, स्वरूप चंद्र राजन, पूर्व मोर्चा अध्यक्ष, रमेश कुमार, मोर्चा महामंत्री राहुल कुमार सहित मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, निगम पार्षद एवं समाज के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सांसद हंसराज हंस ने कहा कि समाज अब बदल रहा है लोग अब विश्लेषण करते हैं कि कौन-सी सरकार क्या कर रही और किसके लिए कर रही है। दिल्ली में कई ड्रामेबाज सियासत कर रहे हैं, कभी खुद पर स्याही फेंकवाते हैं तो कभी खुद को थप्पड़ मरवाते हैं। लेकिन दिल्ली की जनता को सब पता है, सब देख रही है। हंसराज हंस ने कहा कि देश में “वन नेशन, वन एजुकेशन” का विधान होना चाहिए। तभी सभी वर्ग के लोगों को समान शिक्षा मिलेगी। दिल्ली की सरकार ने कभी सफाईकर्मियों के लिए नहीं सोचा। दिल्ली सरकार सफाईकर्मियों को मजबूर करती है। बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर में उतरने के लिए। ऐसे में मजदूरों की मृत्यु पर उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। हंसराज ने कहा कि 70 साल में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए वाल्मीकि समाज में से मुझे टिकट मिला। सबसे बड़े अंतर के साथ मैंने चुनाव भी जीता। लेकिन जीतने के लिए हर समाज के साथ की जरूरत होती है।
संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहिए। प्रदेश के विकास के लिए अपना योगदान देना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने समाज के हर वर्ग तक योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। उसे हमें मिलकर पूरा करना है। दिल्ली सरकार केंद्र की कई योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने देती है। क्योंकि केजरीवाल को पता है कि उनकी पोल खुल जाएगी और लोग उन्हें वोट नहीं देंगे।


प्रोटोकॉल ताक पर, स्टेज के बैनर में नहीं छापा मुख्य वक्ता का नामः
दिल्ली बीजेपी में प्रदेश के नेताओं की मनमानी जारी है। पार्टी नेता अपने नाम को आगे रखने के चलते दूसरे नेताओं के मामले में प्रोटोकॉल तक को नहीं मान रहे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को वाल्मीकि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रत का आयोजन अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से किया गया था। मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस को आमंत्रित किया गया था। इसकी सूचना भी सभी को जारी की गई थी। मंच पर लगाए गए बैकड्रॉप बैनर पर पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के फोटो के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष का फोटो तो लगाया गया। लेकिन इसके ऊपर मुख्य वक्ता हंसराज हंस का नाम या फोटो कहीं नहीं था। इसके बाद पार्टी में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।