दिल्ली- झील कुरंजा सुधार समिति के अध्यक्ष हरिशपाल सिंह चौहान,सरक्षक विजय शर्मा एवम अन्य पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल के नेतृत्व में दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन श्री अश्वनी कुमार से मिला, उन्हें एक पत्र सौंपा जिसमे उन्होंने द्वारा झील कुरंजा मार्केट में दुकानदारों द्वारा गालियो में सतनाम रोड झील की सड़को पर अतिक्रमण कर प्रदूषणकारी कार्य,कार,स्कूटर, ऑटो रिक्शा,की डेटिंग, स्प्रे पेंट, वाहनों की धुलाई करते है जिससे वहां हमेशा वायु प्रदूषण बना रहता है,सारा दिन प्रेशर हॉर्न बजने के कारण ध्वनि प्रदूषण भी रहता है, सारी सड़के तेल व पानी से भीगी रहती है फिसलने के डर से वहां पैदल चलना व वाहन चलाना मुश्किल है, बहुत बुरा हाल है कई बार एसडीएम महोदय को कहा राहत तो मिली लेकिन 2 दिन के लिए,फिर वही बुरा हो जाता है इनके कारण सारा दिन जाम की स्तिथि बनी रहती है,पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।कहा कि यहां के क्षेत्रवासियो की परेशानी को देखते हुए इन अवैध कार्यों को तुरंत सील किया जाए।