पणजी- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एमआईए के कामकाज की समीक्षा के लिए हितधारकों के साथ बैठक करेंगे। राज्य के मंत्री रोहन खुंटे ने यह जानकारी दी। हाल ही में इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया था। पहली उड़ान बृहस्पतिवार को एमआईए में उतरी, जिसके बाद हवाई अड्डे ने घरेलू परिचालन शुरू किया। उन्होंने कहा, हवाई अड्डे पर कामकाज शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं। कुछ आरंभिक समस्याएं होना लाजिमी है। हम इन समस्याओं के बारे में सारी जानकारी जुटा रहे हैं और मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में नए हवाई अड्डे के हितधारक भी शामिल होंगे। हवाई अड्डे पर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने वाली टैक्सियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बारे में पूछे जाने पर, खुंटे ने कहा कि उन्होंने तस्वीर देखी है जिसमें हवाई अड्डे और बेनौलिम के बीच यात्रा के लिए 4,000 रुपए वसूलते दिखाया गया है। मंत्री ने कहा, हमने बिल के बारे में विवरण मांगा है। हमें यह भी पता लगाना होगा कि किस तरह की टैक्सी बुक की गई थी या कोई बड़ा वाहन बुक किया गया था। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए सरकारी कदंबा परिवहन निगम लिमिटेड की बसों जैसे अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं।