बेंगलुरु-निर्माणाधीन मेट्रों का एक खंभा चार लोगों के परिवार पर गिर गया, जिससे एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि उसका पति और एक अन्य बच्चा घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना बेंगलुरु में एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई। नम्मा मेट्रो बेंगलुरु मेट्रो के वास्ते कंक्रीट के खंभे को खड़ा करने के लिए की गई स्टील रॉड सेंटरिंग उनके स्कूटर पर गिर गई। खंभे की ऊंचाई 40 फुट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने महिला (30) और उसके ढाई साल के बेटे को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों ने कहा, दोनों के सिर पर चोट आई थी। हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। खून काफी बह गया था और रक्तचाप भी गिर गया था। हादसे में घायल महिला के पति लोहित और दूसरे बच्चे की हालत स्थिर है।नम्मा मेट्रो और कर्नाटक सरकार ने प्रभावित परिवार को 20-20 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने धारवाड़ में पत्रकारों से बात करते हुए घटना की जांच कराने और शोक संतप्त परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, मुझे अभी इसके बारे में पता चला है, हम इसकी जांच कराएंगे हम खंभा गिरने के कारणों का पता लगाएंगे और मुआवजा भी देंगे। हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।पुलिस उपायुक्त, बेंगलुरु पूर्वी भीमाशंकर एस गुलेद ने कहा कि लोहित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जाएगी। हादसे के बाद कुछ वक्त के लिए मार्ग पर जाम भी लग गया था। हादसे के वक्त उस मार्ग से कई वाहन गुजर रहे थे।