उत्तर प्रदेश- जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव के समीप बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर शनिवार की रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से अक्षय खरवार उर्फ सोनू (28) , विपिन खरवार (42) व सुनील खरवार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अक्षय और विपिन को मृत घोषित कर दिया। खेजुरी के थाना प्रभारी निरीक्षक एसएचओ बीपी पांडेय ने बताया कि सुनील खरवार की स्थिति गंभीर होने के कारण वाराणसी रेफर किया गया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत विपिन खरवार के पिता शंभू खरवार की तहरीर पर रविवार को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।