पटना – विजय सिंह की मौत के बाद लगातार सियासत हो रही है. वहीं, इस मामले में आज बिहार बीजेपी ने फोटो प्रदर्शनी लगाई है. फोटो प्रदर्शनी में बीजेपी लाठीचार्ज से जुड़ी तस्वीरें दिखाएगी. आज से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान जिला और मंडल मुख्यालय पर बीजेपी प्रदर्शनी लगाएगी. इस बार राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा आज से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य जनसंवाद भी करेंगे. वहीं, इस मामले को लेकर विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र पर लाठी का प्रहार और लोकतंत्र को मिटाने का वंश वादी और भ्रष्टाचारी लोग प्रयास कर रहे हैं. शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार है उस पर लाठीचार्ज करना सही नहीं है. इन सभी मामलों को लेकर भाजपा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को अगर विश्वास नहीं है तो गुजरात के डॉक्टर से इसकी जांच करा दें. वहीं, RJD विधायक सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हस्ताक्षर अभियान पर पलटवार करते हुए कहा कि हस्ताक्षर अभियान जो बीजेपी चला रही है पहले बीजेपी बिहार में किसानों के लिए कोई अभियान चलाएं ताकि उनको हक दिया जा सके. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए बिहार सरकार के खिलाफ इस तरीके का हस्ताक्षर अभियान चला रही है. क्योंकि उन्हें भी पता है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है. यही कारण है कि वह विपक्ष में बैठ आ गए है तो पहले हस्ताक्षर अभियान नहीं किसानों के लिए कोई अभियान चलाएं. क्योंकि इन दिनों बिहार में सुखाड़ की स्थिति हो रही है. वहीं, JDU ने बीजेपी के प्रदर्शनी और हस्ताक्षर अभियान पर सवाल उठाया है.