दिल्ली – पेशेवरों एवं उच्च शिक्षा पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भारत की प्रीमियम लर्न टेक कंपनी हीरो वायर्ड ने एक्सटेंडेड रिएल्टी में सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की है। यह प्रोग्राम छात्रों को आधुनिक तकनीकों जैसे ऑगमेंटेड रिएल्टी (एआर) और वर्चुअल रिएल्टी (वीआर) में व्यवहारिक ज्ञान एवं कौशल प्रदान करेगा। हीरो वायर्ड अपने सफल गेमिंग एवं ईस्पोर्ट्स प्रोग्राम के अलावा भावी-टेक कोर्सेज़ जैसे एक्सआर टेक्नोलॉजी में भी प्रमुख कंपनी के रूप में उभरी है। विश्वविख्यात ओपन एवं अडवान्स्ड रियल टाईम थ्री डी क्रिएशन टूल अनरियल गेम इंजन का लाभ उठाते हुए हीरोवायर्ड छात्रों को बेजोड़ व्यवहारिक अनुभव प्रदान करती है, उन्हें एक्सटेंडेड रिएल्टी के डोमेन में आकर्षक विजु़अल्स,अनुकूल वातावरण एवं इंटरैक्टिव एलीमेन्ट्स उपलब्ध कराती है।यह कोर्स उद्योग जगत के पेशेवरों के माध्यम से छात्रों को प्रोजेक्ट्स और नेटवर्किंग का एक्सेस प्रदान करेगा। इसके द्वारा छात्र एक्सआर टेक्नोलॉजी में नए रूझानों एवं इनोवेशन्स पर हर ज़रूरी जानकारी पा सकेंगे। एक अनुमान के मुताबिक भारत का एक्सआर मार्केट 2023-2027 के बीच 14.63 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में हीरो वायर्ड का नया प्रोगाम कार्यशालाओं, मास्टरक्लासेज़ एवं वास्तविक केस-स्टडीज़ के माध्यम से कुशल एक्सआर पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने में कारगर साबित होगा। एआर/वीआर टेकनोलॉजी उद्योग जगत में कई तरह के ऐप्लीकेशन्स में उपयोगी है जैसे गेमिंग,ऑटोमोटिव, रीटेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑयल एवं गैस, रियल एस्टेट, शिक्षा और आतिथ्य।नए प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए श्री अक्षय मुंजाल, संस्थापक एवं सीईओ, हीरो वायर्ड ने कहा,हीरो वायर्ड में हम छात्रों को एक्सटेंडेड रिएल्टी (एक्सआर) के बदलते रूझानों का लाभ उठाने में सक्षम बनाना चाहते हैं। एक अनुमान के मुताबिक भारत का एआर और वीआर मार्केट 2028 तक 9.28 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा और 2030 तक यहां एक्सआर डेवलपर्स के लिए 23 मिलियन से अधिक नौकरियां उत्पन्न होंगी। स्पष्ट है कि एक्सआर विभिन्न उद्योगों के भविष्य को नया आयाम दे रहा है। हमें विश्वास है कि यह कोर्स छात्रों को उद्योग जगत के अनुकूल कौशल एवं विशेषज्ञता प्रदान कर उन्हें तेज़ी से बदलते एक्सटेंडेड रिएल्टी डोमेन में आगे बढ़ने में मदद करेगा।हीरो वायर्ड ने भावी टेक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक्सटेंडेड रिएल्टी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पेश किया है। इसे खासतौर पर विभिन्न डोमेन्स के ग्रेजुएट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक्सटेंडेड रिएल्टी की दुनिया में कुछ सीखने और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। सात महीने के इस पार्ट-टाईम प्रोग्राम में 167 घण्टे के लाईव सैशन शामिल हैं, जो छात्रों को लर्निंग का व्यापक अनुभव प्रदान करते हैं। यह प्रोग्राम में इंस्ट्रक्टर द्वारा आयोजित क्लासेज़, व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं इंटरैक्टिव लर्निंग छात्रों की लर्निंग को बेहद रोमांचक बना देते हैं। इसके अलावा प्रतिभागियों को अनरियल इंजन, एआर/वीआर एक्सपीरिएंस डिज़ाइन, एआर/वीआर इंजीनियरिंग में नौकरियों के अवसर और प्लेसमेन्ट में सहायता भी प्रदान की जाती है। यह प्रोग्राम प्रतिभागियों को अनरियल गेम डेवलपर, डिज़ाइनर, टेकनिकल आर्टिस्ट आदि जैसे जॉब रोल्स में नौकरियों के लिए तैयार करता है।एक्सटेंडेड रिएल्टी में हीरो वायर्ड के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम तेज़ी से बदलते उद्योग जगत में पेशेवरों को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सक्षम बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।