चंडीगढ़ – आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने एचपीएससी के मेंस परीक्षा के नतीजों को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एचपीएससी ने 100 सीटों के लिए केवल 61 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की युवा पढ़ लिखकर भी हताश है। बेरोजगार युवा अपराध और नशे का रुख कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने युवाओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इससे पहले भी एचपीएससी का पेपर लीक हो गया था, वहीं इससे पहले वाली परीक्षा में 38 प्रश्न रिपीट हो गए थे। उन्होंने कहा कि 1 पद के लिए कम से कम 3 अभ्यर्थियों को बुलाने का नियम है, लेकिन एचपीएससी के नतीजों ने युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि खट्टर साहब घोड़े बेच कर सो रहे हैं। मुख्यमंत्री खट्टर और एचपीएससी के अध्यक्ष की सेटिंग है? मुख्यमंत्री खट्टर की नाक के नीचे युवाओं के साथ धोखा करने का खेल चल रहा है। एचपीएससी अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मेंस परीक्षा के पेपर की रिचेकिंग की मांग करती है। आखिर कैसे 1500 सीरीज रोल नंबर के 14 और 1900 सीरीज रोल नंबर के 13 अभ्यर्थियों को फाइनल सूची में जगह दी गई?उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि आखिर कैसे मुख्य परीक्षा में सम्मिलित 1145 अभ्यर्थियों में से केवल 61 को ही इंटरव्यू के काबिल माना गया। आखिर किस आधार पर इंटरव्यू की लिस्ट तैयार की गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ धोखा नहीं होने देगी। जब तक जांच नहीं होती तब तक आम आदमी पार्टी खट्टर सरकार से सवाल उठाती रहेगी।