अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तीन रक्तदान शिवरों के माध्यम से सैकड़ो यूनिटों का संग्रह किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन गोयल ने कहा कि रक्तदान के योगदान में युवा अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और महिला शक्ति भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रही है।अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में रक्तदान पखवाड़े के अंतर्गत 1 से 15 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिस हेतु रेलवे रोड स्थित अपना एनक्लेव परिसर, कैनविन पॉलीक्लिनिक राजेंद्र पार्क तथा कम्युनिटी सेंटर वाटिका चौक बादशाहपुर पर शिविर का आयोजन किया गया ।रेलवे रोड स्थित अपना एनक्लेव परिसर में शिविर के संयोजक तथा रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान हरि गोयल तलवाडिया, अमित गुप्ता, सचिन मित्तल, सचिन गर्ग तथा मोहित अग्रवाल इसके प्रभारी रहे यहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया।युवाओं के साथ-साथ महिला शक्ति ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई । सहयोगी संस्थाओं के रूप में भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा तथा एक आवाज संस्था के भी पदाधिकारी यहां शामिल रहे।अग्रवाल सम्मेलन के कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल की धर्मपत्नी जो की 2 साल से कैंसर जैसी विषम बीमारियों से जूझ रही है और सौरभ जी खुद भी डायबीटिक पेशेंट है इसके बावजूद वह अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर रक्तदान के लिए यहा पहुंचे और यहां उपस्थित रक्तदान करने वाले ऐसे सहभागियों का प्रोत्साहन किया कि रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर समाज में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि रक्त की कई कमी केवल रक्त देकर ही पूरी की जा सकती है पखवाडे का संचालन कर रहे मुख्य संयोजक राजीव मित्तल ने कहा कि गुरुग्राम में यह अभियान तीव्रता से चल रहा है और सेक्टर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग और संस्था के पदाधिकारी इसमें अपनी हम भूमिका निभा रहे हैं। शिविर को प्रोत्साहन देने के लिए वैश्य धर्मशाला सेक्टर 4 -7 के प्रधान आर बी सिंगला, अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुंदर दास अग्रवाल ,रमेश सिंघल, त्रिलोकचंद अग्रवाल और नरेश गुप्ता जी भी वहां पर पहुंचे और रक्तदान शिविर आयोजकों और रक्त देने वाले सभी ऐसे लोगों का उत्साह वर्धन किया जो निस्वार्थ भावना से देश धर्म की रक्षा हेतु अपना रक्त देने के लिए स्वयं सामने आ रहे हैं। शिविर के सहसंयोजक वरिष्ठ समाजसेवी गजेंद्र गुप्ता युवा के प्रदेश सचिव विकास गुप्ता भी शिविरों पर पहुंचे । शिविर आयोजन में सहयोग देने वालों में महेश नागपाल ,तरुण गर्ग, ललित गुप्ता, अंकुर गुप्ता, अंकुश गुप्ता, सतीश गुप्ता, हेमंत गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, स्मिता मित्तल, पायल गुप्ता, कुमार साहब,अमन,शिव कुमार गोस्वामी,आशीष मनचंदा,अश्वनी दीक्षित समेत अनेको कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे । राजेंद्र पार्क स्थित कैनविन पॉलीक्लिनिक में आयोजित दूसरे रक्तदान शिविर में वहां के शिविर मुख्य संयोजक मोहित बिंदल, सहसंयोजक प्रमोद गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, संजय गोयल, मोहित गुप्ता के संचालन में शिविर का सफल संचालन किया गया यहां भी रक्तदान देने वालों की भारी भीड़ रही। शिविर संचालकों ने सभी रुधिर दाताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी रक्तदान जरूर करें आपके रक्त की एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती है और खुद के जीवन जीने में रक्तदान करने से नया रक्त जो बनेगा वह शरीर की नासिकाओं में अपना प्रभाव और प्रवाह बनाए रखेगा इसलिए रक्तदान अत्यंत आवश्यक भी है। तीसरे शिविर कम्युनिटी सेंटर वाटिका चौक बादशाहपुर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर शिविर संचालक मनोज जिंदल, संदीप मित्तल, तरुण मंगला, जय भगवान मंगला, प्रतीक गुप्ता, पदम गोयल, नवीन मित्तल, शिवं मित्तल, देवेंद्र नंबरदार, दिनेश कुमार समेत समाज के अग्रणी लोग मौजूद रहे। तीनों शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन गोयल ने कहा कि गत 1 अक्टूबर से चल रहे विभिन्न रक्तदान शिविरों से समाज में एक नई क्रांति का उदय हुआ है अग्रवाल सम्मेलन द्वारा चलाए जा रहे इस पखवाड़े में यह आयोजन 15 अक्टूबर तक लगातार चलेंगे। उल्लेखनीय है कि अग्रवाल सम्मेलन द्वारा पूरे भारतवर्ष में यूनिटों का रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके अंतर्गत पूरे भारत में अभियान जारी है जिसके अंतर्गत पूरे भारत में अभियान जारी है गुरुग्राम इसमें अहम भूमिका निभाएगा।नवीन गोयल ने कहा कि लगातार लग रहे इन शिविरों और अगर समाज की चेतना से यह साक्षात प्रतीत होता है कि अगर समाज काफी एक झुकता से आगे बढ़ रहा है और चाहे वार्डों में अगर प्रतिनिधि को आगे करने का संगठन का फैसला हो या विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों को आगे बढ़ने का काम हो वह लगातार इसके लिए एकजुट और प्रयासरत रहेंगे।