नई दिल्ली – भारत की पहली लिबरल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी विजयभूमि यूनिवर्सिटी ने अपने कैम्पस में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। संगीतकार, कम्पोज़र शुभा मुद्गल इस आयोजन की मुख्य अतिथि और एएसके एसेट एण्ड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप के सीईओ एवं एमडी सुनील रोहोकाले सम्मानित अतिथि थे। विजयभूमि यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट संजय पडोडे और विजयभूमि यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ. आतिश चट्टोपाध्याय ने अन्य पदाधिकारियों, वरिष्ठ शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों भी थे। ग्रेजुएटिंग बैचेस में जगदीश शेठ स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बीबीए और एमबीए के विद्यार्थी तथा ट्रू स्कूल ऑफ म्यूज़िक से बी. म्यूज़िक के विद्यार्थी शामिल थे। ग्रेजुएट्स को सम्बोधित करते हुए, संजय पडोडे ने कहा, मैं सभी ग्रेजुएट्स को शानदार बधाई हूँ और मुझे गर्व है कि आप सभी ने अपने शैक्षणिक वर्षों में पूरा प्रयास से यह स्तर पाया है। यहाँ अश्विनी का उल्लेख बनता है, जिन्होंने राष्ट्रपति से पदक पाने के लिये हर संभव तरीके से उत्कृष्टता दिखाई है। सामाजिक दायित्वों के बारे में तो मुझे यकीन है कि आपमें से ज्यादातर लोग उसका पालन करते हैं। रोजगार की योग्यता पर बताते हुए संजय पडोडे ने कहा जो मैं जानता हूँ कि आप जब तक स्वयं को समाज के लिये उपयोगी रख सकते हैं,तब तक आप हमेशा रोजगार के योग्य रहेंगे। हम सभी में यह प्रश्न करने की आदत है कि “मुझे क्या मिलेगा’’। मैं सोचता हूँ कि इसके बजाए हमें स्वयं से पूछना चाहिये कि “मैं क्या दे सकता हूँ।‘’ साल के कुछ उल्लेखनीय मुख्य अंश टीएसएम इंडस्ट्री इंटर्नशिप प्रोग्राम के विद्यार्थियों में से 88% को नौकरी के प्रस्ताव मिले, शीर्ष नियोक्ता थे सारेगामा, पॉकेटएफएम और टाइम्स म्यूज़िक, आदि टीएसएम के शिक्षक पेशेवर प्रस्तुतियों और अमेज़न प्राइम तथा नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिये मौलिक संगीत के कम्पोजिशन एवं प्रोडक्शन के माध्यम से संगीत उद्योग में सक्रिय रहे। सबसे हालिया रिलीज था अमेज़न प्राइम सीरीज ‘मुंबई डायरीज़ सीजन 2’ का संगीत, जिसे हमारे प्रो-वीसी और टीएसएम के सह-संस्थापक आशुतोष फाटक ने कम्पोज और प्रोड्यूस किया था। जेएजीएसओएम (जेगसोम)फ्रांस के केज बी-स्कूल के साथ अंतर्राष्ट्रीय गठजोड़ से हमारे विद्यार्थियों ने फ्रांस में भागीदार संस्थानों के साथ अंतर्राष्ट्रीय डिग्री पाने का रास्ता पाया।एमबीए के लिये विद्यार्थी काव्या भीमाशंकर कोम्पा को ल्युमिनरी एजु- एक एजुटेक कंपनी में 43 लाख रूपये की सबसे बड़ी नौकरी मिली।बीबीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी अश्विनी पत्रो को एआईईएसईसी में वालंटीयर चुना गया